गौतम अग्रवाल की कहानी उन्हीं के जुबानी ‘एमबीए करने के बाद मैं एक कंपनी में पंजाब का स्टेट हेड बन चुका था। पोस्टिंग लुधियाना में थी,और 15 लाख रुपए का एनुअल पैकेज। कई बड़ी कंपनियों से जॉब के ऑफर भी थे। लेकिन, उन्हें छोड़कर मैंने मिल्क प्रोसेसिंग और डेयरी फार्मिंग कर करोड़पति बनें और कुछ दिनों बाद ही मैंने एक डेयरी फार्मिंग के लिये माइक्रो चिलर बनाया। डेढ़ साल के अंदर ही काम चल निकला और हमारा सालाना कारोबार एक करोड़ से ज्यादा तक जा पहुंचा। पहले मैं खुद के लिए कमाता था, लेकिन आज मेरे साथ डेयरी फार्मिंग के ब्यवसाय में 100 से ज्यादा छोटे डेयरी फॉर्मर्स जुड़े हैं। मैं खुश हूं कि, मेरी वजह से उन्हें पहले से ज्यादा फायदा मिल रहा है।’यह मेरे लिए सबसे बड़ी बात है’।
मार्केट में उतारूंगा माइक्रो चिलर :
एमबीए पास गौतम अग्रवाल ने बताया कि माइक्रो चिलर छोटे डेयरी फॉर्मर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। आम तौर पर मार्केट में मिलने वाली चिलिंग मशीनें साइज में बड़ी हैं और उनकी कीमत भी एक लाख से शुरू होती है। हमने जो माइक्रो चिलर बनाया है इसकी कीमत मात्र 25 हजार रुपए के करीब है और यह साइज में भी छोटा। इस वजह से यह आम लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। इसकी डिमांड को देखते हुए अब जल्द ही इसे मार्केट में उतारने की सोची है। फिलहाल डेयरी फॉर्मर्स के लिए चिलिंग सेंटर भी खोल रखें हैं।
देश भर के धार्मिक स्थलों में देसी गायों के घी की सप्लाई :
मैंने सिर्फ देसी गायों के दूध का कारोबार शुरू किया। साथ ही साथ जुड़े डेयरी फार्मर्स को इन्हें बढ़ावा देने के लिए तकनीकी जानकारियां देनी भी शुरू की। अभी मैं गाय के दूध का रिटेल काराेबार, पनीर और घी का कारोबार कर रहा हूं। हमारे पठानकोट स्थित फार्म से देसी घी देशभर के धार्मिक स्थलों में सप्लाई किया जा रहा है। इसका दायरा और बढ़ाया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि और भी प्रोडक्ट जल्द मार्केट में जल्द उतारा जाए। अब मैं पनीर, प्री-बायोटिक मिल्क ड्रिंक और मिल्क प्रोडक्ट्स की क्वालिटी में सुधार के लिए शोध में जुटा हूं।ग्रोवेल एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड के तरफ से गौतम अग्रवाल की सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनायें ! कृप्या आप इस लेख को भी पढ़ें जेब में रख ली इंजीनियरिंग की डिग्री और भैंसपालन करके करोड़पति बनें
अगर आप पशुपालन या मुर्गीपालन ब्यवसाय करतें हैं और अपने ब्यवसाय में अधिक से अधिक लाभ कमाना चाहतें हैं तो फेसबुक ग्रुप लाभकारी मुर्गीपालन और पशुपालन कैसे करें? का सदस्य बनें।
Powerful Calcium for Dairy Cattle with Extra Zinc Magnesium Composition : Each 100 ml contains: Calcium Organic : 1650 mg Vitamin D 3 : 8,000 I.U. Vitamin B 12 : 100 mcg Carbohydrate : 40000 mg Phosphorus : 850 mg Zinc : 90 mg Magnesium : 300 mg Indication & Benefits :
Dosage : For Cattle: Cow, Buffalo and Horse : 50 – 75 ml daily. Calf, Foal and Pig : 20 – 25 ml daily. Sheep, Goat and Pig : 5-10 ml daily . Should be given daily for 10 to 15 days, every month or as recommended by veterinarian. Packaging : 500 ml., 1 ltr. & 5 ltr. | A Powerful Chelated Minerals Supplements for Dairy Cattle Composition : Each 500 ml contains: MHA : 128 gm Choline Chloride : 64 gm Lysine Hydro Chloride : 64 gm Sodium : 450 mg Phosphorus : 154 mg Magnesium : 595 mg Zinc : 216 mg Ferrous (Iron) : 223 mg Copper : 160 mg Cobalt : 206 mg Manganese : 385 mg Indications & Benefits :
For Cattle : Cow & Buffalo : 30-40 ml. Goat, Sheep & Pig : 10-20 ml. Should be given daily for 10-15 days ,every month or as recommended by veterinarian. Packaging : 500 ml. , 1 ltr. , 5 ltr.
|